सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से शहनाज गिल और उनके चाहने वालो का बुरा हाल - Find Any Thing

RECENT

Thursday, September 02, 2021

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से शहनाज गिल और उनके चाहने वालो का बुरा हाल

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से शहनाज गिल और उनके चाहने वालो का बुरा हाल

Shahnaz Gill and his fans are in bad condition due to the death of SIDDHARTH SHUKLA

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनकर शहनाज गिल फूट फूटकर रोने लगीं वो अपनी चलती शूटिंग को छोड़कर सबसे पहले उनके घर उनके माँ के पास पहुंची और उनके दुख में शामिल हुईं सुनने में तो ये भी आया है,

 कि वो सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनकर बेहोश हो गयी | सिद्धार्थ शुक्ल के निधन से सिर्फ शहनाज गिल को ही नहीं पूरे भारत में उनके सभी फैन्स को बहुत बड़ा धक्का लगा है |

 इसके अलावा सना खान भी उनकी मौत की खबर सुनकर बहुत ज्यादा रोती हुई दिखाई दीं | सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीज़न 13 के बाद से बहुत ज्यादा अपने सभी फैंस के दिलों पर छा गए थे

 इसके अलावा इनको उनके करियर में मिलनेवाली पहली बड़ी उपलब्धि बालिका वधू से मिली थी | कहा जा रहा है कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई उन्होंने एक रात पहले कुछ गोलियां ली थी 

जिसके बाद ये अगली सुबह उठ नहीं पाए घरवालों द्वारा अस्पताल ले जाने पर इनको मृत घोषित कर दिया गया लेकिन अभी भी इनकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है जिससे इनके मौत का सही कारण पता लगाया जा सके, 

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे उनके सभी फैंस की यही दुआ है |

No comments:

Post a Comment

Pages