बस और फ्लाइट के बाद सोनू सूद ने ट्रेन से किया एक हजार मजदूरों को रवाना
( After buses and flight now sonu sood helped one thousand laborers to departed by train )
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों प्रवासी मजदूरों की बहुत मदद कर रहे हैं । वह एक दिन में 18 घंटे काम कर रहे हैं। सोनू अपनी जिम्मेदारी पर मुंबई के प्रवासियों को अपने अपने घर पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कई सारी बसों व फ्लाइट का इंतजाम किया है जिसके जरिए वो मुंबई में फंसे ना केवल प्रवासी मजदूर बल्कि छात्रों की भी सहायता कर रहे हैं। लेकिन इस बार अभिनेता ने अपनी मदद के दायरे को बढ़ाकर ट्रेन तक कर दिया है।
सोमवार को मुंबई से चली एक स्पेशल ट्रेन में सोनू सूद ने एक हजार से भी ज्यादा प्रवासी मजदूरों को बैठकर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने में मदद किया। इस दौरान खुद सोनू ने स्टेशन पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया और महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर यात्रियों को खाना और सैनिटाइजर जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया।
आपको बता दें कि सोनू सभी सेवा निःशुल्क दे रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया और गूगल ट्रेंड्स इन इंडिया में सोनू सूद का नाम बतौर 'भाई' के रूप में उभरकर आया है। उन्होंने आम जनता के बीच लोकप्रियता में सलमान खान को भी मात दे दी है।
लेखक ~ आकाश मिश्रा
Bahut bhadiya, bhaiya excellent work
ReplyDeletevery nice Bro
ReplyDeleteGreat job!
Good article!
ReplyDeleteGreat job by Sonu Sood.
Great job
ReplyDeleteGreat work for all people 👍👍
ReplyDelete