अंपायर की इस बड़े फैसले से विराट कोहली हैरान, अंपायर से भिड़े उमेश यादव.
(virat kohli shocked by this big decision of umpire, umesh yadav batting with umpire)रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर का सफर आईपीएल 2019 में हार के साथ खत्म हुआ. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया. लेकिन इस मैच में भी आरसीबी की टीम विवादों में रही. एक बार फिर उसे खराब अंपायरिंग का सामना करना पड़ा. इससे कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज उमेश यादव गुस्से में नजर आए. उमेश यादव इस फैसले से नाखुश दिखे. उन्होंने अंपायर से फौरन बात की लेकिन वह नहीं माने. कप्तान विराट कोहली भी इस फैसले से हैरान नजर आए. वह भी अंपायर के पास पहुंचे लेकिन उन्होंने अंपायर से बात नहीं की. इस दौरान कमेंटेटर्स ने भी अंपायर के फैसले को गलत बताया और कहा कि इस तरह के फैसलों को तकनीकी आधार पर थर्ड अंपायर को बदलना चाहिए. हालांकि नोबॉल के बाद फ्री हिट वाली गेंद उन्होंने सही जगह डाली और इस पर केन विलियमसन केवल एक रन ले पाए. आरसीबी के साथ इस सीजन में नो बॉल का पंगा दूसरी बार हुआ है. इससे पहले 29 मार्च को मुंबई इंडियंस से मुकाबले के दौरान लसित मलिंगा की आखिरी गेंद नो बॉल थी. लेकिन अंपायर इसे देख नहीं पाए थे और ऐसे में आरसीबी से जीत का मौका निकल गया था. उस समय बैंगलोर को जीत के लिए एक गेंद में 7 रन चाहिए थे. लेकिन शिवम दुबे एक रन ले पाए थे और बैंगलोर 5 रन से मैच हार गया था. बाद में रिप्ले में नजर आया कि मलिंगा का पैर क्रीज से बाहर था और आरसीबी को फ्री हिट मिलनी चाहिए थी.
No comments:
Post a Comment