बीजेपी की जीत के लिए राजस्थान में ये है RSS का ख़ास प्लान - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, May 01, 2019

बीजेपी की जीत के लिए राजस्थान में ये है RSS का ख़ास प्लान

बीजेपी की जीत के लिए राजस्थान में ये है RSS का ख़ास प्लान.

(this is rss's special plan for bjp's victory)
बीजेपी की जीत के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोशल मीडिया के ज़रिए एक खास मुहिम चला रही है.
RSS सोशल मीडिया के सहारे लगातार कांग्रेस के खिलाफ माहौल तैयार करने में लगी है. खास बात ये है कि सोशल मीडिया के जरिए जो भी मैसेज भेजे जा रहे हैं वो दिखते तो बिल्कुल 'न्यूट्रल' हैं, लेकिन उनका खास राजनीतिक मकसद है. प्रांत प्रचारक टोली के नाम से ये व्हाट्सएप ग्रुप चलाया जा रहा है. खास बात ये है कि इस तरह के ग्रुप से बीजेपी के समर्थक और नेताओं को बाहर रखा गया है. अलग-अलग प्रांत के तहत अलग-अलग कोड से ये ग्रुप चलाए जा रहे हैं. इन व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए जो भी मैसेज भेजे जाते हैं उनका ध्यान रखा जाता है. इन मैसेजों में बीजेपी के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, जिससे कि वोटरों के मन में कोई संदेह पैदा हो. प्रियंका गांधी के खिलाफ ढेर सारे मैसेज भेजे जा रहे हैं. यहां लोगों तक ये संदेश भेजा गया कि शुरुआत में उन्होंने बनारस से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के संकेत दिए लेकिन बाद में वो मैदान छोड़ कर भाग गई. इन व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए वोटरों से अपील की जाती है कि वो NOTA का इस्तेमाल न करें. दरअसल मध्यप्रदेश और राजस्थान में पिछली बार कई सीटों पर जीत के अंतर से ज़्यादा वोट NOTA पर पड़े थे.

No comments:

Post a Comment

Pages