सरकार ने दी मंजूरी, 1 अक्टूबर से बदल जायगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, May 07, 2019

सरकार ने दी मंजूरी, 1 अक्टूबर से बदल जायगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस

सरकार ने दी मंजूरी, 1 अक्टूबर से बदल जायगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस.

(the government's approval will change from october 1, your driving license)
सरकार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों को आसान कर रही है. 1 अक्टूबर 2019 से पूरे देश में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक जैसे होंगे. मतलब साफ है कि अब हर राज्य में अब डीएल और आरसी का कलर एक जैसा ही होगा और उनमें जानकारियां समान जगह पर ही होंगी. रोजाना करीब 43,000 गाड़ियां रजिस्टर या री-रजिस्टर होती हैं. इस नए डीएल या आरसी में 15-20 रुपये से अधिक का खर्च नहीं होगा. ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इस बदलाव से ट्रैफिक का जिम्मा संभालने के जिम्मेदारी होगी.


बदल जाएगा आपका DL:-
इस फैसले से डीएल और आरसी में जानकारियों को लेकर भ्रम की स्थिति नहीं बनेगी. अब तक हर राज्य अपनी सुविधा के अनुसार ही डीएल और आरसी का फॉर्मेट तैयार करता है. जिसकी वजह से किसी राज्य में कुछ जानकारियां अगर डीएल के फ्रंट पर हैं तो कुछ राज्यों में वहीं जानकारियां पीछे की ओर होती हैं. लेकिन अब एक जैसी जगह पर ही जानकारी दी जाएगी.

अब स्मार्ट होगा DL:-
इन स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस डीएल और आरसी में माइक्रोचिप और क्यूआर कोड होंगे जिसके चलते अतीत में किए गए नियम उल्लंघनों को छिपा नहीं सकते है.

No comments:

Post a Comment

Pages