टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में इन टीमों से है खतरा, जानिए कौन सी है वो टीम.
(team india is in danger from these teams in the world cup, know who is the team)ICC वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. लेकिन इंडियन टीम का वर्ल्ड कप में पुराना रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली को डरा सकता है. इस साल वर्ल्ड कप राउंड रोबिन फॉरमेट में होगा जिसकी वजह से टीम के लिए सभी देशों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा तभी वह फाइनल में जगह बना पाएगी.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की दुनिया में बड़ी टीमों की गिनी जाती हैं. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 3 बार जीती है, वहीं 8 बार उसको हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है. टीम को 5 मैचों में जीत और 3 में हार मिली है. बांग्लादेश से भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बांग्लादेश से 2 बार जीती है, वहीं 1 बार उसको हार का सामना करना पड़ा है. वर्ल्ड कप मेजबान इंग्लैंड से टीम इंडिया का हिसाब बराबर का है. टीम इंडिया को 3 मैचों में जीत और 3 में हार मिली है. पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अलग ही रिश्ता है. आज तक टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से 6 मैच खेले हैं और कोई भी मैच नहीं हारी है. साउथ अफ्रीका को भी इस बार वर्ल्ड कप की बड़ी टीमों की गिना जा रहा है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में एक ही मैच साउथ अफ्रीका से जीत पाई है, वहीं 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
No comments:
Post a Comment