सुरेश रैना आईपीएल में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
(suresh raina has become the first player to take 100 catches in ipl)आईपीएल की बात आए और चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना का जिक्र ना हो, ऐसा तो हो ही नही सकता है. मौजूदा सीजन के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 37 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन की शानदार पारी खेलने वाले रैना ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
सुरेश रैना का खत्म हुआ इंतजार:-
आईपीएल के 189 मैचों में 5291 रन बनाने वाले रैना को मौजूदा सीजन में लगातार 9 मैचों में कोई कैच नहीं मिला था, लिहाजा वह 100 कैच का इतिहास लिखने से चूकते चले जा रहे थे और यही बात चर्चा का कारण बन गई थी. लेकिन वो वक्त भी आया जब चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार को उन्होंने दीपक चाहर की गेंद पर पृथ्वी शॉ का शानदार कैच लपक कर इतिहास रच दिया.
सुरेश रैना आईपीएल में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैंआईपीएल और रैना:-
आईपीएल 12 में रैना के नाम 13 मैचों में 306 रन दर्ज हैं और ऐसा लग रहा है कि वह अपने ट्रेडमार्क (400 प्लस रन) से पीछे रह सकते हैं.
No comments:
Post a Comment