सौरभ गांगुली बोले विश्व कप में खलेगी ऋषभ पंत की कमी - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, May 14, 2019

सौरभ गांगुली बोले विश्व कप में खलेगी ऋषभ पंत की कमी

सौरभ गांगुली बोले विश्व कप में खलेगी ऋषभ पंत की कमी.

(saurabh ganguly says rishabh pant lacks in world cup)
सौरभ गांगुली ने सोमवार को कहा कि टीम इंडिया को 30 मई से इंग्लैंड के वेल्स में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप में ऋषभ पंत की कमी खलेगी. पंत को विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया है.
दिल्ली के सलाहकार गांगुली:-
पंत ने हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया था और टीम को छह सीजन बाद प्लेऑफ में जगह बनाने में मदद की थी. गांगुली इस सीजन दिल्ली की टीम के सलाहकार थे.
गांगुली ने कहा, "भारत को विश्व कप में पंत की कमी खलेगी." गांगुली से जब पूछा गया कि क्या पंत को चोटिल केदार जाधव के स्थान पर टीम में शामिल किया जाना चाहिए? इस पर गांगुली ने कहा, "आप इस तरह से नहीं कह सकते. मुझे उम्मीद है कि केदार जल्दी फिट होंगे, लेकिन फिर भी पंत की कमी खलेगी.

No comments:

Post a Comment

Pages