14 दिन बाद हुई टिकटॉक की वापसी, अब हो रहा है डाउनलोड.(return of tickok 14 days later, is now happening download)
17 अप्रैल को ऐपस्टोर से टिकटॉक को रिमूव कर दिया था. अब करीब 14 दिनों तक ऐप स्टोर पर उपलब्ध न होने के बाद यह ऐप एक बार फिर वापस आ गया है. इस ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.मद्रास हाईकोर्ट ने इस पॉपुलर ऐप पर बैन लगाया था. कोर्ट ने ऐप पर यह कहते हुए बैन लगाया था कि इसके जरिए अश्लील कंटेंट और वीडियो को बढ़ाया दिया जा रहा है. 24 अप्रैल को इस मामले पर सुनवाई करते हुए इससे प्रतिबंध हटा लिया गया है. मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के बाद से ही इसे गूगल और एप्पल ऐप स्टोर से हटा लिया गया था. मद्रास हाईकोर्ट ने पिछले महीने अपने आदेश में टिकटॉक के जरिए अश्लील सामग्री की पहुंच पर चिंता जताते हुए सरकार से इस पर बैन लगाने के लिए कहा था. तब टिकटॉक ने कोर्ट के इस बैन से जुड़े आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था. टिकटॉक के लिए भारत एक बड़ा बाजार है. मार्केट एनालिसिस फर्म सेंटर टावर के मुताबिक ऐपस्टोर और गूगल प्ले सेटोर में टिकटॉक दुनिया भर में तीसरा सबसे ज्यादा इंस्टॉल किया जाने वाला ऐप है.
No comments:
Post a Comment