रबाडा का टूर्नामेंट नही खेलना दिल्ली कैपिटल्स को लिए हो सकता है करारा झटका - Find Any Thing

RECENT

Friday, May 03, 2019

रबाडा का टूर्नामेंट नही खेलना दिल्ली कैपिटल्स को लिए हो सकता है करारा झटका

रबाडा का टूर्नामेंट नही खेलना दिल्ली कैपिटल्स को लिए हो सकता है करारा झटका.

(rabada does not play tournaments, delhi may be caught)
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा आईपीएल के 12वें सीजन से बाहर हो गए हैं. पर्पल कैप धारक रबाडा पीठ में दर्द की शिकायत के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे. रबाडा जल्द ही स्वदेश लौटेंगे.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने रबाडा को वर्ल्ड कप से पहले आराम की सलाह दी है. चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में रबाडा के नहीं खेलने के बाद ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने चिंता जाहिर की थी और उनकी चोट से संबंधित स्कैन रिपोर्ट मंगाई थी. रबाडा ने दिल्ली के लिए इस सीजन में 12 मैचों में कुल 25 विकेट चटकाए. वह अब तक इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उनकी इस सफलता के कारण दिल्ली की टीम काफी आराम से प्लेऑफ में पहुंच गई है. 23 साल के रबाडा ने कहा, 'टूर्नामेंट के इस स्टेज पर दिल्ली का साथ छोड़ना मेरे लिए काफी दुखदाई है, चूंकि विश्व कप बिल्कुल करीब है, लिहाजा सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि मुझे आईपीएल बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटना होगा. मेरे लिए यह सीजन मैदान के अंदर और मैदान के बाहर शानदार रहा है. रबाडा का नहीं होना दिल्ली के लिए करारा झटका होगा, जो अपना पहला आईपीएल खिताब हासिल करने की कोशिश में है. दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रबाडा को टूर्नामेंट के इस चरण में छोड़कर जाना पड़ा है.

No comments:

Post a Comment

Pages