फरीदाबाद में पुलिस ने एक महिला को बेहरमी से पीटा, 2 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
फरीदाबाद में एक महिला को बेल्ट से पीटते हुए पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ है| जो महिला को घेरकर उसके साथ गाली-गलौज के साथ-साथ बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो देखने के बाद सख्त कार्रवाई करते हुए 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया और 3 स्पेशल पुलिस अॉफिसर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
पुलिसवालों ने ही खुद बनाया था अपना वीडियो:-
वायरल हो रहा वीडियो अक्टूबर 2018 का है। फरीदाबाद के आदर्श नगर थाना को सूचना मिली थी कि पार्क में एक आदमी और औरत कुछ गलत काम कर रहे हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर व्यक्ति फरार हो गया और महिला को पुलिसवालों ने पकड़ लिया|
पुलिसकर्मियों ने महिला की बेल्ट से जमकर पिटाई की| इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी उन्होंने खुद ही बनाया। अब इतने महीने बीत जाने के बाद वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारी हरकत में आए।ऐसी विडियो आने के बाद एसपी संजय कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल बलदेव व रोहित को सस्पेंड कर दिया जबकि स्पेशल पुलिस अॉफिसर कृष्ण, हरपाल और दिनेश को बर्खास्त कर दिया गया है| उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की कोई भी शिकायत मिली थी, नियम अनुसार महिला पुलिस का सहयोग लेना चाहिए एवं जांच और पूछताछ भी महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही की जानी चाहिए थी|
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला की तलाश की जा रही है उससे संपर्क करके बयान दर्ज किए जाएंगें और मामले की गहनता से पूछताछ कर जांच की जाएगी और पीड़ित महिला के साथ हर संभव न्याय होगा|
No comments:
Post a Comment