चुनाव रिजल्ट के बाद 24 मई को रिलीज होगी PM मोदी की बायोपिक - Find Any Thing

RECENT

Friday, May 03, 2019

चुनाव रिजल्ट के बाद 24 मई को रिलीज होगी PM मोदी की बायोपिक

चुनाव रिजल्ट के बाद 24 मई को रिलीज होगी PM मोदी की बायोपिक.

(pm modi's biopic will be released on may 24 after election results)
मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट आखिरकार फाइनल हो गई है. फिल्म 24 मई को रिलीज होने वाली है. लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद इस फिल्म को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने कहा, 'एक जिम्मेदार व्यक्ति के तौर पर हम देश के कानून की इज्जत करते हैं.
कई चर्चाओं और फिल्म को लेकर उत्सुकता को देखते हुए हमने फैसला किया है कि हम ये फिल्म लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद रिलीज करेंगे.
अब ये फिल्म 24 मई को रिलीज होगी. मतदान 19 मई को खत्म होंगे तो हमें फिल्म की प्रमोशन के लिए केवल 4 दिन मिलेंगे. मुझे उम्मीद है कि अब किसी को फिल्म से कोई परेशानी नहीं होगी और ये बिना किसी परेशानी के रिलीज हो पाएगी. फिल्म के रिलीज डेट 23 मई को घोषित की गयी है.
पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक को रिलीज की एक दिन पहले ही रोक लिया गया था. इसके बाद से इलेक्शन कमिशन और कोर्ट के चक्कर में फंसी इस फिल्म की रिलीज डेट हवा में लटकी हुई थी. लेकिन अब मुश्किल के बाद छटे नजर आते हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages