लॉन्च से पहले OnePlus 7 Pro का एक और खुलासा, जानिए क्या है फीचर्स.
(oneplus 7 pro is another disclosure before launch, know what is the features)OnePlus 7 Pro के लॉन्च होने में बस एक हफ्ता ही बचा है. वनप्लस सीरीज़ के स्मार्टफोन्स 14 मई को लॉन्च किए जाएंगे. आए दिन फोन की कोई ना कोई को जानकारी सामने आ रही हैं और अब OnePlus 7 Pro के नए कलर वेरिएंट की फोटो सामने आई है. टिप्सटर रोनाल्ड क्वान्ड ने ट्वीटर पर वनप्लस की कुछ तस्वीरें शेयर की है और दावा किया है कि ये फोन OnePlus 7 Pro है, जो कि ‘आलमंड’ कलर में दिखाई दे रहा है. ट्वीट में चार फोटो हैं, जिसमें फोन को हर ऐंगल से दिखाया गया है.
भारत में OnePlus 7 Pro की कीमत:-ट्वीटर पर ईशान अग्रवाल ने वनप्लस 7 प्रो की भारतीय को लेकर ट्वीट किया था. ट्वीट में बताया गया कि OnePlus 7 प्रो के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये में होगी. इसकॉ 8GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत 52,999 रुपये, 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत 57,999 रुपये हो सकती है.
OnePlus 7 में फीचर्स:-OnePlus 7 में 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसके अलावा दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा जो 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा और तीसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा.
No comments:
Post a Comment