Redmi Note 7 Pro में आया नया सॉफ्टवेयर अपडेट, जानिए नए फीचर्स - Find Any Thing

RECENT

Thursday, May 02, 2019

Redmi Note 7 Pro में आया नया सॉफ्टवेयर अपडेट, जानिए नए फीचर्स

Redmi Note 7 Pro में आया नया सॉफ्टवेयर अपडेट, जानिए नए फीचर्स.

(new software update introduced in redmi note 7 pro, know new features)
शियोमी ने बाकी फोन को टक्कर देने के लिए अपने लेटेस्ट फोन Redmi Note 7 Pro में नया सॉफ्टवेयर अपडेट पेश किया है. नए अपडेट में फोन को Fortnite सपोर्ट दिया जाएगा. शियोमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने ट्वीट कर बताया कि Redmi Note 7 Pro में फोर्टनाइट का सपोर्ट मिलेगा.
ये सपोर्ट लेटेस्ट MIUI 10.2.10.0 अपडेट में दिया गया है. ट्वीटर पर जैन ने Redmi Note 7 Pro में फोर्टनाइट खेलते हुए अपनी फोटो भी पोस्ट की है. कहा जा रहा है कि शियोमी में ये फोर्टनाइट सपोर्ट हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी 3 प्रो को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है.

Redmi Note 7 Pro अपडेट:-
रेडमी नोट 7 Pro का अपडेट MIUI 10 V10.2.8.0.PFHINXM से फोन की कैमरा क्वालिटी में सुधार किया जाएगा. चेंजलॉग के मुताबिक अपडेट से 48 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल मोड्स में ली गई तसवीरों की शार्पनेस में पहले से बेहतर हो जाएगी. साथ ही इसके पोर्टरेट मोड में भी सुधार देखने को मिलेगा.

No comments:

Post a Comment

Pages