मोदी ने चक्रवाती तूफान फानी से प्रभावित ओडिशा के लिए किया 1000 करोड़ रुपए का ऐलान
(modi announced rs.1000 crores for cyclone storm affected odisha)मोदी ने चक्रवाती तूफान फानी से प्रभावित ओडिशा के लिए 1000 करोड़ राहत पैकेज का ऐलान किया है. सोमवार को मोदी ने ये ऐलान किया. पीएम ने कहा कि ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने बहुत अच्छा काम किया. केंद्र सरकार हर कदम पर ओडिशा के साथ है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम ओडिशा की हरसंभव मदद करेंगे. इससे पहले केंद्र सरकार ने तूफान आने से पहले ओडिशा को 381 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया था. और अब ओडिशा के लिए 1000 करोड़ राहत पैकेज दे रहे है.
ममता बनर्जी ने फानी को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक को करने से इनकार कर दिया है. मोदी ओडिशा दौरे के बाद हालातों की समीक्षा के बंगाल जाने वाले थे. लेकिन पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार ने कहा कि सभी सरकारी अधिकारियों के चुनाव में बिज़ी होने के कारण यह बैठक नहीं की जा सकती है. इस कारण उन्होंने मना किया है. तूफान प्रभावित ओडिशा की आर्थिक मदद का ऐलान कई राज्यों के मुख्यमंत्री कर चुके हैं. यूपी के सीएम योगी ने 10 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है.
No comments:
Post a Comment