महिंद्रा ने लॉन्च की नई TUV3OO, जानिए क्या है कीमत - Find Any Thing

RECENT

Friday, May 03, 2019

महिंद्रा ने लॉन्च की नई TUV3OO, जानिए क्या है कीमत

महिंद्रा ने लॉन्च की नई TUV3OO, जानिए क्या है कीमत.

(mahindra launches new tuv3oo, know what is the price)
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई TUV3OO लॉन्च की है और इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपये है. TUV3OO फेस लिफ्ट के आगे वाले हिस्से का डिजाइन नया है. हालांकि कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस में नए क्लीयर लैंस टेललैंप दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इस में पहले जैसे अलॉय व्हील लगे हैं. TUV300 के नए वर्जन में रिवर्स पार्किंग कैमरा, जीपीएस के साथ 17.8 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टैटिक बेडिंग हेडलैम्प और माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक दी गई है. इसका नया हेडलैम्प डेटाइम रनिंग लैम्प (DRLs) और कॉर्बन ब्लैक फिनिश के साथ है. नई TUV300 में mHAWK100 इंजन लगा है जो 100 bhp की पावर और 240 Nm टॉर्क देता है. नई Mahindra TUV300 में ग्राहकों को 7 आकर्षक कलर आप्शन मिलेंगे. इनमें दो नए कलर हाइवे रेड एंड मायस्टिक कॉपर भी शामिल हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages