रसोई गैस के दामों ने हुए वृधि, जानिए क्या है नई कीमतें.
(lpg prices rise, know what is new prices)पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दामों को बढ़ा दिया है. ऐसे में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 28 पैसे और गैर-सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 6 रुपए बढ़ गए हैं. यह कीमत 1 मई से एक महीने के लिए लागू होगी. बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में रहने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के लिए 496.14 रुपए चुकाने होंगे. दिल्ली में सब्सिडी के साथ 14.2 किग्रा वाले LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 28 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है, जबकि मुबंई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 29 पैसे बढ़ गई है.
बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें:-1 अप्रैल को भी रसोई गैस के दाम में इजाफा किया गया था. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे. वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली में इंडेन के 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 712.50रुपए है.
No comments:
Post a Comment