लोकसभा चुनाव 2019:- जानिए क्या बीजेपी को गठबंधन पार्टी हरा सकती है - Find Any Thing

RECENT

Thursday, May 02, 2019

लोकसभा चुनाव 2019:- जानिए क्या बीजेपी को गठबंधन पार्टी हरा सकती है

लोकसभा चुनाव 2019:- जानिए क्या बीजेपी को गठबंधन पार्टी हरा सकती है

lok sabha election 2019: - know whether bjp can defeat the coalition party
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का समर्थन के बारे में पुनर्विचार करने के बयान के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि अगर कोई गलतफहमी होती है तो उसे हम मिलकर दूर कर लेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा और हमारा लक्ष्य भाजपा को हराना है|कमलनाथ ने कहा मायावती की पार्टी और हमारा लक्ष्य एक है हम भाजपा को हराना चाहते हैं हमारा लक्ष्य और विचारधारा समान है हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी इसके बाद कमलनाथ सिंह राज्य के मुख्यमंत्री बने थे| मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ खड़े बीएसपी उम्मीदवार लोकेंद्र सिंह राजपूत कांग्रेस में शामिल|
मायावती ने कमलनाथ को जारी समर्थन पर फिर से विचार करने की धमकी दी थी| लोकेंद्र सिंह राजपूत ने सोमवार को बसपा छोड़ दिया था| 
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से साल 2009 से लगातार जीतते आ रहे हैं| सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा धमकाकर जबर्दस्ती बैठा दिया है किन्तु बीएसपी अपने सिम्बल पर ही लड़कर इसका जवाब देगी व अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी वहीं एक और ट्वीट में मायावती ने कहा था साथ ही यूपी में कांग्रेसी नेताओं का यह प्रचार कि बीजेपी भले ही जीत जाए किन्तु बसपा-सपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए यह कांग्रेस पार्टी के जातिवादी को दर्शाता है| लोगों का यह मानना सही है कि बीजेपी को केवल हमारा गठबंधन ही हरा सकता है| लोग सावधान रहें|

No comments:

Post a Comment

Pages