आज लॉन्च होगा वनप्लस 7 Pro,जानिए क्या है कीमत.
(launches oneplus 7 pro, know what is the price)वनप्लस 7 सीरीज़ स्मार्टफोन्स से आज पर्दा उठा दिया जाएगा. भारत समेत कंपनी के स्मार्टफोन्स अमेरिका और यूरोप में भी 14 मई यानी कि आज ही लॉन्च होंगे. कंपनी ने इसको लेकर कहा है कि वनप्लस के इतिहास में यह सबसे बड़ा ग्लोबल लॉन्च होगा, जिसमें तीनों जगहों को मिलाकर 8,000 फैंस भाग लेंगे.OnePlus 7 लीक हुए फीचर्स:-
OnePlus 7 में 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसके अलावा दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा जो 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा और तीसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा.
कलर वेरिएंट की जानकारी लीक:-
वनप्लस 7 प्रो क्लासिक ब्लैक और न्यू नेबुला ब्लू कलर में लॉन्च होगा. इसके अलावा हाल ही में टिप्सटर रोनाल्ड क्वान्ड ने ट्वीटर पर वनप्लस की कुछ तस्वीरें शेयर की है और दावा किया है कि ये फोन OnePlus 7 Pro है, जो कि ‘आलमंड’ कलर में दिखाई दे रहा है. ट्वीट में चार फोटो हैं, जिसमें फोन को हर ऐंगल से दिखाया गया है.कीमत:-
कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन वनप्लस के सीईओ Pete Lau ने यह जरूर कहा था कि आने वाला नया फोन OnePlus 7, पिछले फोन OnePlus 6T से मंहगा होगा. इस बात से यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फोन की शुरुआती कीमत 50 हज़ार के आसपास हो सकती है.
No comments:
Post a Comment