जेल में बंद लालू यादव ने लिखा नीतीश कुमार को खुला पत्र, कहा लद गया अब तीर का ज़माना - Find Any Thing

RECENT

Monday, May 13, 2019

जेल में बंद लालू यादव ने लिखा नीतीश कुमार को खुला पत्र, कहा लद गया अब तीर का ज़माना

जेल में बंद लालू यादव ने लिखा नीतीश कुमार को खुला पत्र, कहा लद गया अब तीर का ज़माना.

(lalu yadav in jail locked in an open letter to nitish kumar, said, "now the time of arrows)
लालू यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए खुला पत्र लिखा है. लालू ने इस चिठ्ठी को फेसबुक और ट्विटर पर भी शेयर कर दिया गया है.
पत्र के जरिये लालू ने नीतीश पर जमकर निशाना साधते हुए लिखा है 'छोटे भाई तुम्हें आजकल उजालों से कुछ ज्यादा ही नफरत हो गई है. दिन भर लालू और लालटेन की जाप करने की भी कही बात तुम्हें पता नहीं लालटेन प्रकाश और रोशनी का पर्याय है. हमने लालटेन के प्रकाश से गैरबराबरी नफरत अत्याचार और अन्याय का अंधेरा दूर भगाया है लेकिन तुम्हारा तीर मारकाट और हिंसा का पर्याय और प्रतीक है.
मालूम हो कि लालू प्रसाद चुनाव में अपने ट्वीट और फेसबुक पोस्ट से विरोधियों पर लगातार निशाना साधते रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में पार्टी समेत परिवार के लोग भी जनता से सहानुभूति के नाम पर वोट लेने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसकी बानगी महागठबंधन के हर सभा में दिख रही है.
बिहार में सातवें चरण की वोटिंग होनी शेष है ऐसे में देखना होगा कि लालू का ये पत्र विरोधियों पर किस तरह से हमलावार साबित हो सकता है.

No comments:

Post a Comment

Pages