सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को किया सावधान, मैसेज मिलने पर तुरंत कराए यूपीआई को ब्लॉक - Find Any Thing

RECENT

Friday, May 03, 2019

सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को किया सावधान, मैसेज मिलने पर तुरंत कराए यूपीआई को ब्लॉक

सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को किया सावधान, मैसेज मिलने पर तुरंत कराए यूपीआई को ब्लॉक.

(government bank has warned its customers, immediately after getting the message, the upa has blocked the block)
यूनीफाई पेमेंट्स इंटरफेस के जरिए लेन देन बढ़ने के साथ UPI फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. इसे देखते हुए देश के सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है. PNB ने कहा है कि ग्राहकों के अकाउंट में UPI के जरिए धोखाधड़ी की गतिविधि बढ़ रही है. इसके साथ ही बैंक ने सेफ बैंकिंग के टिप्स दिए गए हैं.


क्या है यूपीआई:-UPI में आईएफएससी कोड, बैंक अकाउंट नंबर डाले बगैर ही बैंक खाते से पैसों का लेनदेन किया जा सकता है. इसमें सिर्फ व्यक्ति के वर्चुअल पेमेंट एड्रेस की जरूरत होती है. मोबाइल प्लेटफॉर्म पर दो बैंक खातों के बीच तुरंत धनराशि स्थानांतरित कर यह अंतर बैंक लेनदेन को सुविधाजनक बनाता है.

PNB ने किया आगाह:-
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर ग्राहकों को सावधान किया है. बैंक ने कहा है कि अगर आपने यूपीआई के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया. ग्राहक ऐसे मैसेज मिलने पर तुरंत यूपीआई को ब्लॉक करवाएं.

No comments:

Post a Comment

Pages