12 हज़ार से कम कीमत में घर लाएं Realme U1 का जबरजस्त स्मार्टफोन - Find Any Thing

RECENT

Monday, May 06, 2019

12 हज़ार से कम कीमत में घर लाएं Realme U1 का जबरजस्त स्मार्टफोन

12 हज़ार से कम कीमत में घर लाएं Realme U1 का जबरजस्त स्मार्टफोन

(bring home at less than 12 thousand realme u1's overwhelming smartphone)
अमेज़न पर Summer Sale का कल आखिरी दिन है. इस सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंस पर शानदार डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. सबसे बात करें बजट फोन की तो इस सेल में स्मार्टफोन Xolo ZX को 12 हज़ार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है. सेल में ग्राहक इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर SBI के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए इस फोन को खरीदा जाता है.ग्राहकों को 10% यानी 1,049 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज  वेरिएंट पर भी कंपनी ने 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद यह Amazon पर यह 12,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था, जिसमें इसके 4GB रैम वेरिएंट को कीमत 11499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था और 6GB रैम वेरिएंट को 13,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था.


Realme U1 पर भी छूट :-
इसके अलावा सेल में Realme U1 को 12,999 रुपये के बजाए सिर्फ 8,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. सेल में इस फोन पर 31% की छूट दी जा रही है. इस फोन में AI से लैस 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है.

Samsung Galaxy M20:-
यह सैमसंग का बजट सेगमेंट वाला स्मार्टफोन आप अमेजन समर सेल में आप इस फोन को बेहतरीन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस फोन की असल कीमत 10,999 रुपये है जो आपको 9,990 रुपये में मिल जाएगी.

No comments:

Post a Comment

Pages