फैंस को बड़ा झटका, नही होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का लाइव प्रसारण.
(big fan of fans will not, live cricket matches of world cup live)ICC वर्ल्डकप शुरू होने में बस कुछ ही समय बचा हैं. ऐसे में इंडियन फैंस के लिए बड़ी खबर आई है. दरअसल, रेडियो पर आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का लाइव प्रसारण नहीं होगा.
प्रसार भारती ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने कहा कि क्रिकेट वर्ल्डकप की कोई लाइव ऑडियो कमेंट्री नहीं होगी क्योंकि वह इंडिया स्पोर्ट्स फ्लैशेस प्राइवेट लिमिटेड से फीड नहीं लेगी.
इंडिया स्पोर्ट्स फ्लैशेस प्राइवेट लिमिटेड एक ऐसी संस्था है जिसके पास ऐप और वेब प्लेटफॉर्म पर आईसीसी वर्ल्ड कप के लाइव ऑडियो फीड के अधिकार हैं.
प्रसारण न होने की वजह प्रसार भारती को लाइव सिग्नल न मिलना है. साथ ही लाइव के दौरान विज्ञापन से होने वाली कमाई का बंटवारा भी है. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि स्पोर्ट्स फ्लैश 'इस तरह के फीड को साझा करने के लिए न ही बाध्य है और न ही प्रसार भारती इसे स्वीकार करने के लिए बाध्य है.
No comments:
Post a Comment