अब थैरेपी पूरी होने के बाद इस शो में करेंगे वापसी.
(after completing the therapy now, the show will return)डिस्को किंग, बॉलीवुड के असल डिस्को डांसर जल्द छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं. 'डांस इंडिया डांस' में अपने अंदाज से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले मिथुन चक्रवर्ती पिछले काफी समय से छोटे पर्दे से गायब थे. वह केरल में अपनी पीठ के दर्द के लिए थैरेपी ले रहे थे.थैरेपी पूरी हो चुकी है और वह घर लौट चुके हैं. अब घर वापसी हुई तो काम पर भी लौटे. शुरुआत हुई सोनी टीवी के पॉपुलर शो 'सुपर डांसर' से. मिथुन इस वीकएंड 'सुपर डांसर' पर बतौर खास मेहमान नजर आएंगे. अब मिथुन दा आएंगे तो सोचिए कि स्टेज पर क्या माहौल होने वाला है. इस शो पर ऐसा टैलेंट है कि जो भी कलाकार आया है वह हाथ जोड़कर नमस्कार कर लौटा है. अब जब खुद डिस्को किंग सामने होंगे तो बच्चों की तैयारियां तो चरम पर होंगी. खासतौर पर 6 साल की रूप्सा ने तो अपनी दमदार परफॉर्मेंस से उन्हें हैरान कर दिया था. इस पर कुमार सानू ने रूप्सा को मिठाई खिलाकर नमस्कार किया था. शिल्पा शेट्टी ने भी स्टेज पर आकर रूप्सा को दंडवत प्रणाम किया था. कुल मिलकार सभी बच्चों में एक गजब की एनर्जी है. अब जब इस एनर्जी के 'ट्रांसफॉर्मर' मिथुन दा यहां पहुंचेंगे तो एपिसोड तो दमदार होगा ही. लंबे समय बाद उन्हें टीवी पर देखने का सभी को इंतजार है.
No comments:
Post a Comment