सनी देओल हुए बीजेपी में शामिल, लड़ सकते हैं गुरदासपुर से चुनाव - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 23, 2019

सनी देओल हुए बीजेपी में शामिल, लड़ सकते हैं गुरदासपुर से चुनाव

सनी देओल हुए बीजेपी में शामिल, लड़ सकते हैं गुरदासपुर से चुनाव.

(sunny deol joined in bjp, can contest from gurdaspur)
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भाजपा में शामिल हो गए हैं। और वो पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद सनी देओल ने कहा जैसे मेरे पिता जी ने अटल जी के साथ काम किया और उनको समर्थन दिया। वैसे ही मैं मोदी जी के साथ काम करूंगा और उनको समर्थन दूंगा।
देओल परिवार से हेमा भी हैं मथुरा से प्रत्याशी गौरतलब है कि देओल परिवार से हेमा मालिनी पहले ही भाजपा की ओर से मथुरा से प्रत्याशी हैं। बता दें कि 2014 में मथुरा से हेमा मालिनी ने ही जीत दर्ज की थी। उन्होंने लोकदल के जयंत चौधरी को करीब 3 लाख वोटों से हराया था। लोकसभा चुनाव का बॉलीवुड कनेक्शन काफी तगड़ा देखने को मिल रहा है। सनी देओल के अलावा कांग्रेस ने मुंबई से उर्मिला मातोंडकर, बीजेपी की ओर से रामपुर से जया प्रदा और मथुरा से हेमा मालिनी पहले ही मैदान उतार चुके है|

No comments:

Post a Comment

Pages