लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मोदी सहित कई नेताओं ने डाले वोट.
(several leaders, including modi, cast votes in the third phase of lok sabha elections)तीसरे चरण में आज मतदान जारी है. सुबह-सुबह गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट डाला. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने अहमदाबाद के नवरंगपुरा सब-जोनल कार्यालय में मतदान किया.
गुजरात के कांग्रेस नेता और पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अगुआ रहे हार्दिक पटेल ने सुरेंद्रनगर लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर जाकर अपना वोट डाला. वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद में एक पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तीसरे चरण में गुजरात और केरल की सभी सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वित्त मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली ने गुजरात के अहमदाबाद में एक पोलिंग बूथ में वोट डाला. केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शहर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए भुवनेश्वर के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अपनी पत्नी के साथ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर गोवा संसदीय क्षेत्र में सुबह-सुबह वोट डालने वालों में शामिल थे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुरुदडीह गांव में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
No comments:
Post a Comment