ड्रग्स रखने के मामले में नेस वाडिया को 2 साल की सज़ा
(ness wadia gets 2 years in jail for possessing drugs)भारत के सबसे धनी कारोबारी परिवारों में से एक नेस वाडिया को जापान में स्कीइंग की छुट्टी के दौरान ड्रग्स रखने के लिए 2 साल की सजा सुनाई गई है. नेस वाडिया को न्यू चिटोज़ हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी ख़बर के मुताबिक 283 साल के वाडिया के वारिस और आईपीएम टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक वाडिया को इस साल मार्च की शुरुआत में उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज़ हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था.
No comments:
Post a Comment