लोकसभा चुनाव 2019:- जालोर और बाड़मेर से बीजेपी की जीत तय है जानिए - Find Any Thing

RECENT

Thursday, April 25, 2019

लोकसभा चुनाव 2019:- जालोर और बाड़मेर से बीजेपी की जीत तय है जानिए

लोकसभा चुनाव 2019:- जालोर और बाड़मेर से बीजेपी की जीत तय है जानिए

lok sabha elections 2019: - jalore and barmer decide the victory of bjp
लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान की सियासी तपिश भी उफान मारने लगी है राजनीतिक पार्टियां हर सीट का जायजा लेने अपने दिग्गज नेताओं को भेज रही हैं| ऐसे में भारतीय जनता पार्टी कैसे पीछे छूटती मारवाड़ की जालोर लोकसभा सीट पर सियासी गणित और पार्टी कार्यकर्ताओ की नब्ज टटोलने के लिए बीजेपी के नेताओं ने जालोर और सिरोही में डेरा जमा रखा है| इन्ही बातो में सिरोही पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया और क्षेत्र में चुनावी माहौल का जायजा लिया| इस दौरान सिरोही में राठौर ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि जालोर और बाड़मेर लोकसभा में बीजेपी की जीत तय है| उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी मिशन 25 को लेकर आश्वस्त है| 
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों की ऋण माफी के नाम पर ठगी हुई है इस सीजन में किसानों को करीब 16 हजार करोड़ रुपये का ऋण बांटा जाता है| 
लेकिन इस सरकार में वो भी नहीं मिला है| पानी को लेकर कंटींजेंसी प्लान तैयार नहीं किया गया अपराधी बेखौफ हैं डोलियां लूट ली जा रही हैं| उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के साढ़े तीन महीने के कार्यकाल में 16 प्रतिशत तक अपराध बढ़ा है| नेता विपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा राजेंद्र राठौर ने कहा कि लोग सारी चीजें समझ चुके हैं सत्ता की लोलुपता के अन्दर उन्होंने जो कदम उठाया वो कदम उनको राजनीति को गहराई में ले जाकर छोड़ेगा कांग्रेस टुकड़ों में बंटी हुई है और मुख्यमंत्री आलाकमान का चक्कर लगा रहे हैं और पुत्रमोह में खुद को जोधपुर तक समेटे हुए हैं|

No comments:

Post a Comment

Pages