जानिए कोर्ट ने क्यों किया राहुल गांधी को अवमानना नोटिस जारी - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 23, 2019

जानिए कोर्ट ने क्यों किया राहुल गांधी को अवमानना नोटिस जारी

जानिए कोर्ट ने क्यों किया राहुल गांधी को अवमानना नोटिस जारी.

(know why the court has issued a contempt notice to rahul gandhi)
चौकीदार चोर वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें अफसोस जताने के बाद भी कम होती नहीं दिख रही हैं. कोर्ट ने राहुल गांधी को अवमानना नोटिस जारी कर दिया.
राफेल डील में गड़बड़ी के आरोप वाली पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है. राहुल ने यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दिया था. वो अपने भाषणों में पीएम मोदी को चौकीदार बताते हुए उन पर चोरी का इल्जाम लगाते रहे हैं. लेकिन कोर्ट ने भी मान लिया कि चौकीदार चोर है वाले बयान पर आपत्ति के बाद राहुल को नोटिस भेजा गया था. जिस पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए बताया कि उन्हें अपने बयान पर अफसोस है. राहुल गांधी ने माना है कि उन्होंने गलती की है, लेकिन राहुल गांधी ने अपने बयान पर केवल खेद जताया है 'माफी नही मांगी है'. सीजेआई ने मुकुल रोहतगी से ये भी पूछा कि चौकीदार कौन है? इस पर मुकुल रोहतगी ने बताया, ''राहुल गांधी ने पूरे देश को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 'चौकीदार' चोर हैं''. वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि राहुल गांधी ने खेद जताया है, लेकिन जानबूझकर कर ये मामला उठाया जा रहा है क्योंकि अभी लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages