जानिए क्या है चमत्कार,कैसे लगाया हार्दिक पंड्या ने हर सातवीं गेंद पर छक्का.
(know what the miracle is, how did the heartfelt pandya score six on every seventh ball)आईपीएल 2019 में हार्दिक पंड्या ने ऐसी बल्लेबाजी की उसके आगे आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ पारी भी फीकी पड़ गई थी. हार्दिक ने 34 गेंद में 91 रन ठोक दिए, जिनमें 9 आसमानी छक्के शामिल थे. इस सीजन वह जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं.
25 साल के हार्दिक ने 198.32 की स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए हैं. पारी के आखिरी ओवरों में उनकी स्ट्राइक रेट 250 के करीब हो जाती है जो कि बहुत बड़ी बात है. आखिरी के पांच ओवरों में वह मनमर्जी से छक्के लगाते नजर आते हैं. इस सीजन में उन्होंने लगभग हर सातवीं गेंद पर छक्का लगाया है. इनमें सबसे बड़ी बात यह है कि आखिरी ओवरों में वह तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे होते हैं और उनके खिलाफ मनचाहे तरीके से छक्के लगाकर हार्दिक ने वर्ल्ड कप से पहले काफी बड़ा संदेश दिया है. ओपन स्टांस के चलते हार्दिक को डीप मिड विकेट इलाके में शॉट मारने का मौका मिल जाता है. कोलकाता के खिलाफ मैच में उन्होंने इस इलाके में 38 रन बटोरे. साथ ही वे अब मैदान के सामने की तरफ भी शॉट ज्यादा लगा रहे हैं.
No comments:
Post a Comment