जानिए बालीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और प्रियंका चोपड़ा की केमेस्ट्री
know chemistry of bollywood actress kriti sanyan and priyanka chopraहाल ही में लुका छुपी में नजर आई स्टार कृति सेनन ब्लैक एंड व्हाइट शीर गाउन ड्रेस में बुधवार रात एक इवेंट में नजर आईं कृति सेनन की ये ड्रेस देखकर प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस याद आ गईरअसल न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने ऐसी ही ड्रेस पहनी थी प्रियंका चोपड़ा की मिनी ड्रेस और कृति सेनन की ड्रेस देखने में एक जैसी हैं दोनों ने इसे अपने-अपने स्टाइल में कैरी किया था|
कृति सेनन की ड्रेस गाउन थी वहीं प्रियंका चोपड़ा ने पोलका डॉट शीर मिनी ड्रेस पहनी थी कृति और प्रियंका चोपड़ा में किसने ड्रेस को बेहतरीन तरीके से कहना पहना था|ये कहना थोड़ी मुश्किल है क्योंकि दोनों दीवा इस लुक में बहुत खूबसूरत नजर आईं वर्कफंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों द स्काई इज पिंक में व्यस्त हैं लेकिन अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर प्रियंका मुंबई आईं हैं बताया जा रहा है कि उनके मुंबई आने की वजह प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी है| कृति सेनन फिल्म लुका छुपी की सक्सेस के बाद फिल्म पानीपत में व्यस्त हैं इस फिल्म में कृति का लुक काफी अलग होने वाला है कृति का कलंक फिल्म में दिया स्पेशल नंबर ऐरा-गैरा काफी चर्चा में है|
No comments:
Post a Comment