बालीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया के चैट शो में जाह्नवी कपूर और उनकी बहन खुशी कपूर एक साथ
jahnavi kapoor and her sister khasher kapoor together with bollywood actress neha dhupia's chat showजाह्नवी कपूर ने पिछले साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था| पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस दर्शकों के बीच छा गई हैं जल्द ही उनकी बहन खुशी कपूर भी फिल्मों में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर पहली बार किसी चैट शो में साथ नजर आने वाली हैं दोनों ने नेहा धूपिया के चैट शो में शिरकत की यहां रैपिड फायर राउंड में जाह्नवी कपूर से एक जबर्दस्त सवाल पूछा गया| सेगमेंट में नेहा धूपिया ने जाह्नवी कपूर से पूछा कि वे विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन में से किसे किस करना पसंद करेंगी जवाब में देर किए बिना जाह्नवी कपूर ने विक्की कौशल का नाम लिया| मालूम हो कि विक्की कौशल और जाह्नवी कपूर फिल्म तख्त में साथ काम कर रहे हैं| ये एक मल्टी स्टारर मूवी है फिल्म में रणवीर सिंह भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, करीना कपूर अहम रोल में दिखेंगे|
नेहा धूपिया के शो में जाह्नवी और खुशी ने एक-दूसरे के कई सीक्रेट्स खोले दोनों बहनों की बॉन्डिंग भी देखने को मिली खुशी कपूर के टैटू ऑब्सेशन का भी खुलासा कियाखुशी के शरीर पर तीन टैटू बने हैं वहीं जाह्नवी कपूर का कहना है कि वे अभी टैटू बनवाने के लिए काफी छोटी हैं| फैंस इस एपिसोड के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जाह्नवी कपूर ने शो में मजाकिया अंदाज में ये भी बताया कि वे पति से कौन सा टैटू बनवाने को कहेंगी एक्ट्रेस ने कहा मैं भविष्य में पति से प्रॉपर्टी ऑफ़ जेके नाम का टैटू बनाने को कहूंगी जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो धड़क के बाद वे आईएएफ पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक मूवी में दिखेंगी फिल्म की तैयारी के लिए जाह्नवी कपूर फ्लाइंग क्लासेज ले रही हैं|
No comments:
Post a Comment