आईपीएल : एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को दिलाई जीत
ipl: ab de villiers picks up a stormy innings to give royal challengers bangalore winआईपीएल एबी डिविलियर्स ने बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 82 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को जीत दिला दी इस जीत के साथ ही कोहली की टीम के लिए प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अभी भी बरकरार है| बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के इस मैच में डिविलियर्स ने 7 छक्के लगाए इसमें से एक छक्का उन्होंने एक हाथ से लगाया जिसमें गेंद ग्राउंड से बाहर चली गई दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का 19वां ओवर चल रहा था और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे|
शमी ने ओवर की 5वीं गेंद फेंकी जो कमर से ऊपर दिख रही थी इस गेंद पर डिविलियर्स ने एक हाथ से छक्का मारा और यह गेंद ग्राउंड से बाहर स्टेडियम के छत पर जा गिरी डिविलियर्स का यह छक्का 95 मीटर लंबा था|हालांकि डिविलियर्स ने शॉट मारने के बाद अंपायर की ओर इस उम्मीद से देखा कि वो इस गेंद को नो बॉल करार देंगे लेकिन अंपायर ने एक ही इशारा किया और छक्के का था शॉट के री-प्ले में दिखा कि क्रिस गेल इस गेंद को फेयर डिलिवरी बताते नजर आए अंपायर ने नो बॉल तो नहीं दी लेकिन डिविलियर्स अपना काम कर चुके थे उन्होंने शमी के इस ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए और ओवर से 21 रन बंटोरे. बता दें कि विराट कोहली की टीम ने अंत के दो ओवर में ताबड़तोड़ 48 रन ठोके और टीम को 202 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया|
No comments:
Post a Comment