आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रायल्स को छह विकेट से हराया - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 23, 2019

आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रायल्स को छह विकेट से हराया

आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रायल्स को छह विकेट से हराया

ipl 2019: delhi capitals beat rajasthan royals by six wickets

आईपीएल 2019 RR vs DC ऋषभ पंत और ओपनर शिखर धवन के तूफानी अर्धशतकों से दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां अजिंक्य रहाणे के शतक पर पानी फेरते हुए राजस्थान रायल्स को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया ऋषभ पंत ने 78 रन की पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई उनके छक्के को देखकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी हैरान रह गए गांगुली ने मैदान पर जाकर उन्हें उठा लिया जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद शेयर की है| पंत ने 78 रन की पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई उसके बाद भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने मैदान पर जाकर उन्हें उठा लिया मैच के बाद अपने साथी खिलाड़ी पृथ्वी साव से बातचीत में पंत ने कहा मैच खत्म होने के बाद बाहर आने पर हर कोई प्यार बरसा रहा था सौरव सर ने जब मुझे उठाया तो वह पल खास था वह अलग ही अनुभव था उन्होंने कहा, 'हम टीम के लिये बड़े मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाने की बात करते हैं और जब ऐसा कर पाते हैं तो बहुत खास लगता है|
दिल्ली की टीम की पिछले छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 11 मैचों में सात जीत से 14 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है| 
चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 10 मैचों में 14 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण दिल्ली कीटीम शीर्ष पर है| रायल्स के 10 मैचों में सिर्फ छह अंक है और टीम के लिए प्ले आफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है रहाणे ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 63 गेंद में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ स्मिथ (50) के साथ दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जिससे रायल्स की टीम छह विकेट पर 191 रन बनाने में सफल रही स्मिथ ने 32 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे। इन दोनों के अलावा स्टुअर्ट बिन्नी (19) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को धवन ने तूफानी शुरुआत दिलाई धवन ने धवल कुलकर्णी पर छक्का और चौका जड़कर अपने तेवर दिखाए और फिर श्रेयस गोपाल (47 रन पर दो विकेट) का स्वागत छक्के और दो चौके के साथ किया उन्होंने कुलकर्णी के अगले ओवर में भी दो चौके मारे जिससे टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 59 रन बटोरे|

No comments:

Post a Comment

Pages