Redmi Y3 की पहली सेल के साथ मुफ्त पाएं 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग.
(get 4g data and unlimited calling for free with the first sale of redmi y3)शियोमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Y3 को आज पहली बार सेल किया जाएगा. इस सेल की शुरुआत 12 बजे से होगी, जिसे ग्राहक Mi.com, Mi Home और Amazon से खरीद सकते हैं. कंपनी का रेडमी Y3 बजट सेगमेंट में होने के बावजूद कई ज़बरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इस फोन की खरीद पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.Redmi Y3 के फीचर्स:-
Redmi Y3 में डॉट नॉच डिजाइन के साथ 6.26 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन के बैक में माइक्रो लाइंस के साथ Aura Prism डिजाइन दिया गया है. पावर के लिए इसमें 4,000 mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 2 दिन तक चलेगी.
Redmi Y3 स्मार्टफोन में डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ ट्रिपल कार्ड मिलेगा. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से आप फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं. बता दें कि Redmi Y3 स्मार्टफोन को बोल्ड रेड, एलिगैंट ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर में पेश किया गया है.Redmi Y3 का कैमरा:-
Redmi Y3 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस कैमरे में आपको ऑटो HDR मोड मिलेगा. इससे आप फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. इसके अलावा बैक में 12MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा दिया गया है.
No comments:
Post a Comment