आतंकवाद के जुर्म में 37 लोगों को दी मौत की सजा जानिए - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 24, 2019

आतंकवाद के जुर्म में 37 लोगों को दी मौत की सजा जानिए

आतंकवाद के जुर्म में 37 लोगों को दी मौत की सजा जानिए

find out the death sentence given to 37 people for terrorism
सऊदी अरब ने आतंकवाद के जुर्म में अपने 37 नागरिकों को मिली मौत की सजा मंगलवार को दी सऊदी अरब की सरकारी समाचार ने एक बयान के हवाले से बताया कि मौत की सजा की तामील रियाद, मक्का एवं मदीना, मध्य कासिम प्रांत और देश के शिया अल्पसंख्यकों के गढ़ ईस्टर्न प्रांत में की गई है| रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी और चरमपंथी विचारधारा अपनाने और सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए आतंकवादी प्रकोष्ठ बनाने के लिए इन 37 लोगों को मौत की सजा दी गई एसपीए द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार, सऊदी अरब में इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कम से कम 100 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है|

No comments:

Post a Comment

Pages