बंगाल के मुर्शिदाबाद में वोटिंग के दौरान एक वोटर की चाकू से गोदकर हत्या.
(during a voting in murshidabad in bengal, a voter kills a knife)लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 15 राज्यों में मतदान जारी है. आज गुजरात की सभी 26, केरल की सभी 20 सीटों, यूपी की 10, महाराष्ट्र और कर्नाटक में 14-14, असम में 4, बिहार में 5, छत्तीसगढ़ में 7, ओडिशा में 6, पश्चिम बंगाल में 5, गोवा की सभी 2 सीटें, दादर नगर हवेली, दमन दीव व त्रिपुरा की एक-एक सीट पर वोटिंग हो रही है.
वहीं, तमिलनाडु की वेल्लौर सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है. इस सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दी गई थी.बंगाल के मुर्शिदाबाद के वार्ड नंबर 7 में मतदान के दौरान हिंसक झड़प की खबरें भी मिल रही हैं. इस झड़प में 3 टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. बंगाल में सुबह 10 बजे तक 17.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यहां से कुल 11 कैंडिडेट मैदान में हैं. बंगाल के मुर्शिदाबाद में ही वोटिंग के दौरान टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान एक वोटर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि इस हिंसक झड़प में टीएमसी के सात कार्यकर्ता जख्मी हो गए.
No comments:
Post a Comment