बालीवुड एक्टर शाहरुख खान ने भारत देश को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए जानिए
bollywood actor shahrukh khan presented his views about indiaसलमान खान की भारत का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया था ट्रेलर सामने आने के बाद शाहरुख खान ने एक वीडियो में भारत को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए हैं| बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का यह दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शाहरुख खान भारत की डायवर्सिटी का जिक्र करते बता रहे हैं कि देश एक पेंटिंग की तरह है जिसमें सभी रंगों की भूमिका है किसी रंग को नजरअंदाज करने या कमतर आंकने से पेंटिंग पेंटिंग नहीं रह जाएगी|
हमारे देश में 1600 भाषाएं बोली जाती हैं और हर 10-15 किलोमीटर में बोली बदल जाती है मैं नहीं जानता कि कितने सैकड़ों धर्म यहां अस्तित्व में हैं|
विविधतापूर्ण होना अच्छी बात है| विभाजनकारी होना नहीं है कला का कोई धर्म नहीं है मुझे लगता है कि हमारे देश का कोई धर्म नहीं है सभी एक साथ समाहित हैं| भारत एक सुंदर सी पेंटिग है जहां सारे रंग मिलकर एक-दूसरे को निखारते हैं.यदि आप पेंटिंग में से एक रंग को हटा देते हैं या ये कहना शुरू करते हैं कि ये रंग दूसरे से बेहतर है तो मुझे लगता है कि पेंटिंग अब पेंटिंग नहीं है ऐसा ही इंडिया में है| शाहरुख खान ने कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा शाहरुख खान ने जो कहा कांग्रेस पार्टी कई सालों से कह रही है भारत एक ऐसा देश है जिसे विविधता से गौरवशाली बनाया गया है| बता दें कि शाहरुख खान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर शाहरुख खान लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते नजर आए|
No comments:
Post a Comment