बीजेपी ने बालीवुड एक्टर सनी देओल को BJP पार्टी का सदस्य बनाने की घोषणा की
bjp declares bollywood actor sunny deol to be bjp memberसनी देओल आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं बीजेपी ने एक प्रोग्राम में सनी देओल से मीडिया को रू-ब-रू कराया और उनके पार्टी सदस्य के बनने की घोषणा की बीजेपी में सनी देओल के शामिल होने के मौके पर उनकी फिल्मों में दिखाई जाने वाले राष्ट्रवाद को लेकर भी काफी बातें कही गईं वैसे भी सनी देओल गदर एक प्रेम कथा में तारा सिंह के किरदार की वजह से काफी लोकप्रिय हैं| और उनका पाकिस्तान में हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन तो आइकॉनिक है सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने पर गदर एक प्रेम कथा के डायरेक्टर अनिल शर्मा का रिएक्शन आ गया है| गदर एक प्रेम कथा के डायेरक्टर अनिल शर्मा ने ट्वीट किया है 56 इंच का सीना तो था|
अब 62 इंच का भी आ गया बीजेपी जॉइन करने के लिए बधाई मेरे फेवरिट सनी देओल इस तरह सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने पर अमिल शर्मा ने दिलचस्प रिएक्शन दिया है|
और यह ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है| सनी देओलके बीजेपी में शामिल होने के बाद इन अटकलों को और जोर मिल गया है कि सनी देओल को बीजेपी पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ा सकती है| इस सीट से विनोद खन्ना सांसद बनते आए थे लेकिन उनके निधन के बाद कांग्रेस के सुनील जाखड़ इस सीट से सांसद बने. लेकिन बीजेपी इस सीट के लिए मजबूत उम्मीदवार की तलाश में थी और कुछ दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सनी देओल से देश भर में जोर-शोर के साथ प्रचार भी करवाया जा सकता है देओल फैमिली से हेमा मालिनी पहले ही चुनाव मैदान में हैं और वे मथुरा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं|
No comments:
Post a Comment