बिहार में अब तक सबसे ज्यदा वोटिंग, धुप भी है बेअसर.
(bihar has the highest voting till now, neutralization is also neutral)आज तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. बिहार में 1 बजे तक 33.78 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जिसमें से झंझारपुर 31.25%, सुपौल 33.00%, अररिया 39%, मधेपुरा 30 और खगड़िया 36 प्रतिशत है. छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 30.72% मतदान हुआ है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी में अबतक 11 बजे तक 22.64 फीसदी हुआ मतदान. मुरादाबाद में 23.20%, रामपुर 26.80%, संभल 20.80%, फिरोजाबाद 22.40%, मैनपुरी 20.20%, एटा 23.00%, बदायूं 21.20% आंवला 20.40%, बरेली 23.20%,पीलीभीत 25.20%.
यूपी के 10, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7 और महाराष्ट्र में 14 सीटों के लिए आज मतदान होगा. यूपी की 10 सीटों से जुड़े 12 जिलों के कुल 1,78,10,946 करोड़ मतदाता 120 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 14 महिला उम्मीदवार भी हैं.
10 सीटों में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुर, एटा (कासगंज), बदायूं, आंवला (बरेली), बरेली और पीलीभीत शामिल है. स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। बिहार की 5 लोकसभा सीटे- मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, अररिया और खगड़िया में भी वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण की पांचों सीटों पर कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं.
No comments:
Post a Comment