पंजाबी के मशहूर पॉप गायक दलेर मेहंदी कांग्रेस को ना बोल बीजेपी में शामिल हुए - Find Any Thing

RECENT

Friday, April 26, 2019

पंजाबी के मशहूर पॉप गायक दलेर मेहंदी कांग्रेस को ना बोल बीजेपी में शामिल हुए

पंजाबी के मशहूर पॉप गायक दलेर मेहंदी कांग्रेस को ना बोल बीजेपी में शामिल हुए

Punjabi pop singer Dalar Mehndi joins the BJP not to speak to the Congress


पंजाबी के मशहूर पॉप गायक दलेर मेहंदी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पिछले साल मार्च में उन्हें पटियाला कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी. हालांकि सजा मिलने के कुछ मिनट बाद ही उन्हें बेल भी मिल गई थी. उनपर कबूतरबाजी के सिलसिले में यह सजा सुनाई गई थी. 19 सितंबर, 2003 में उनपर गैरकानूनी ढंग के लोगों को विदेश भेजने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में उनके भाई शमशेर मेहंदी के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई थी|

क्या था पूरा मामला?

बख्शीश सिंह नाम के एक शख्स ने दलेर पर केस दर्ज करवाया था. उसका आरोप था कि दलेर लोगों को विदेश भेजने के लिए मोटी रकम ऐंठते थे. उसने आरोप लगाया था कि दलेर ने 3 लड़कियों सहित 10 लोगों को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर भेजा है|

बख्शीश सिंह का आरोप था कि दलेर ने उनसे विदेश भेजने के लिए पैसे लिए थे लेकिन उसे विदेश नहीं भेजा और पैसे चट कर गए. दलेर पर लगे आरोपों के अनुसार, दलेर जब विदेशों में शो करने जाते तो अपने साथ कई सिंगरों को विदेश ले जाते. पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि यह धंधा 1998 से जारी था. जिसके बाद दलेर को अरेस्ट कर लिया गया. दलेर मेहंदी के बड़े भाई शमशेर भी इस मामले में आरोपी रहे|

जब यशराज फिल्म्स पर कर दिया था केस

वैसे दलेर मेहंदी ने एक बड़ा बवाल तब भी खड़ा किया था जब उन्होंने यशराज फिल्म्स पर केस कर दिया था. यह केस झूम बराबर झूम फिल्म के ट्राइटल ट्रैक को लेकर किया गया था. दलेर का आरोप था कि यशराज ने गाने में उनकी जगह शंकर महादेवन की आवाज डाल दी. बाद में जब यशराज ने कहा कि अमिताभ ऐसा ही चाहते थे तो दलेर ने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता. दरअसल ना ना ना ना ना रे ना रे ना गाना उन्होंने अमिताभ की फिल्म 'मृत्युदाता' के लिए ही गाया था. जिसने आज भी अपनी चमक नहीं खोई है|

No comments:

Post a Comment

Pages