मौसम विभाग की चेतावनी- आ सकता है भारी तूफान, ये राज्य होंगे प्रभावित
Meteorological alert - may come heavy storm, these states will be affected
मौसम विभाग ने रविवार को चेतावनी जारी कर कहा है कि साइक्लोन फानी भारी चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. मौसम विभाग ने रविवार को चेतावनी जारी कर कहा है कि साइक्लोन फानी भारी चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है|
फानी तूफान की वजह से तमिलनाडु में भूस्खलन तो नहीं होगा, लेकिन राज्य के कई उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 29 और 30 अप्रैल को केरल में भारी बारिश की आशंका जताई है. चक्रवाती तूफान फनी का केंद्र त्रिनकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 745 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण, चेन्नई (तमिलनाडु) के 1,050 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और 1,230 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) में स्थित था|
तमिलनाडु और पुडुचेरी तट, कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी से 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनके 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार कर पहुंचने की संभावना है. चक्रवात फानी के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना के साथ, 28 अप्रैल को ओडिशा सरकार ने संबंधित जिला कलेक्टरों और विभागों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं|
No comments:
Post a Comment