भारत ने श्रीलंका को 10 दिन पहले ही बता दिए थे हमलावरों के ठिकाने और नाम - Find Any Thing

RECENT

Thursday, April 25, 2019

भारत ने श्रीलंका को 10 दिन पहले ही बता दिए थे हमलावरों के ठिकाने और नाम

भारत ने श्रीलंका को 10 दिन पहले ही बता दिए थे हमलावरों के ठिकाने और नाम 
India had told Sri Lanka 10 days ago the whereabouts of the attackers and names

एक टीवी इंटरव्यू में श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्वीकार किया कि उन्हें भारत की इंटेलीजेंस से चेतावनी मिली थी, लेकिन इसकी सूचना नीचे तक नहीं पहुंचाई गई. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने बताया कि उन्हें एडवाइज़री के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी. जब यह घटना हुई तो सिरिसेना देश से बाहर थे|

श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए सीरियल बम ब्लास्ट के करीब 10 दिन पहले ही भारत की इंटेलीजेंस एजेंसी ने श्रीलंका को एक एडवाइज़री भेज कर सतर्क कर दिया था. इस एडवाइज़री में आतंकवादी घटना को अंजाम देने वालों लोगों के नाम व पते भी बताए गए थे. ईस्टर के दिन हुई इस घटना में 359 लोगों की जान चली गई थी और करीब 500 लोग घायल हो गए थे. मामले में अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है|
एक अंग्रेज़ी वेब पोर्टल का दावा है कि उसने तीन पेज की इस एडवाइज़री में हमले में शामिल नेशनल तौहीद जमात का नाम दिया गया है और जो लोग भी इसमें शामिल हैं उनके नाम फोन नंबर और उनका बैक ग्राउंड भी बताया गया है. इस डॉक्यूमेंट पर 11 अप्रैल की तारीख दर्ज है. इसमें कहा गया है कि आतंकवादी चर्चों और इंडियन हाई कमीशन को अपना निशाना बनाने वाले हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएसआईएस ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है. पर इसने अभी तक इस तरह का कोई सबूत पेश नहीं किया है. पुलिस अभी तक मामले में 60 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर 100 तक भी पहुंच सकती है. जांच से पता चला है कि इस घटना में कुल नौ हमलावर शामिल थे जिनमें एक महिला भी थी|

No comments:

Post a Comment

Pages