बॉक्स ऑफिस पर छाई एवेंजर्स एंडगेम, इस फिल्म ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड - Find Any Thing

RECENT

Monday, April 29, 2019

बॉक्स ऑफिस पर छाई एवेंजर्स एंडगेम, इस फिल्म ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर छाई एवेंजर्स एंडगेम, इस फिल्म ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

Avengers Endgame, at the box office, has recorded all the records


एवेंजर्स एंडगेम भारत में छाई हुई है. फिल्म ने बेहद कम समय में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. अब सीधे-सीधे दिन की बात करें तो 'एवेंजर्स एंडगेम' ने महज दो दिन में 104.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. उम्मीद है कि फिल्म की ओपनिंग वीकएंड कलेक्शन 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. एंडगेम पिछले साल आई 'इन्फिनिटी वॉर' का सीक्वल है|
दुनियाभर में भी इस फिल्म की धूम है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी तरह आगे बढ़ती रही तो ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है. करीब 2000 करोड़ की कमाई के साथ अवतार इस समय दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. सिर्फ 2 दिन की कमाई में इस फिल्म ने टॉप 50 फिल्मों में जगह बना ली है| अगर आप ये सोच रहे हैं कि फिल्म भारत में ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई तो बता दें कि बड़ी बॉलीवुड फिल्मों से अलग ये फिल्म 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी. लेकिन कम स्क्रीन्स का इस पर कोई असर नहीं रहा. क्योंकि फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है. इस फिल्म की टिकट भारत में 800 रुपए से 2400 रुपए तक की बिकी हैं|
फिल्म की रिलीज से 2-3 हफ्तों पहले ही एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी थी. हालात ऐसे थे कि महंगी से महंगी टिकट भी आते ही बिक गई. रिलीज के 2 हफ्तों पहले ही भारत भर में एक टिकट भी नहीं बची यानी सारी सीट रिलीज से दो हफ्ते पहले ही बुक हो गईं. इतना जबरदस्त क्रेज शायद ही किसी फिल्म के लिए देखने को मिला हो. 'एवेंजर्स एंडगेम' को भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया|

No comments:

Post a Comment

Pages