पुलवामा हमले के बाद अब तक 41 आतंकी ढेर, जैश के थे 25 आतंकी
After the Pulwama attack, there were 41 terrorists, 25 terrorists from Jaish
पुलवामा हमले के बाद जारी कार्रवाई में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 41 आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों में पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के 25 आतंकी भी शामिल हैं|
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को मीडिया को बताया कि साल 2019 के चौथे महीने में अभी तक 70 आतंकियों को मार गिराया गया है. इनमें से 41 को पुलवामा हमले के बाद जारी ऑपरेशन में मारा गया है. मीडिया से बातचीत के दौरान जनरल ऑफिसर कमांडिंग 15 कॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर जनरल जुल्फीकार हसन भी मौजूद रहे.दिलबाग सिंह ने बताया कि साल 2018 में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 272 आतंकी मारे गए थे. साल 2019 में अभी तक 70 आतंकी मारे गए हैं, जिनमें से 41 पुलवामा हमले के बाद जारी ऑपरेशन में मारे गए हैं. पुलवामा के बाद मारे गए 41 आतंकियों में से 25 जैश ए मोहम्मद संगठन से जुड़े हैं|
No comments:
Post a Comment