जानें पाकिस्तान के एफ-16 के गलत इस्तेमाल पर क्या कुछ कर सकता है अमेरिका - Find Any Thing

RECENT

Monday, March 04, 2019

जानें पाकिस्तान के एफ-16 के गलत इस्तेमाल पर क्या कुछ कर सकता है अमेरिका

जानें पाकिस्तान के एफ-16 के गलत इस्तेमाल पर क्या कुछ कर सकता है अमेरिका
jaanen paakistaan ke F-16 ke galat istemaal par amerika kya kuchh kar sakata hai

भारत के खिलाफ एफ-16 के इस्‍तेमाल से पाकिस्‍तान बुरी तरह से फंस चुका है। अब बारी है अमेरिका द्वारा कार्रवाई करने की। अमेरिका उसके खिलाफ कई तरह के एक्‍शन ले सकता है।

भारत-पाकिस्‍तान के बीच 27 फरवरी को जो कुछ हुआ वह पूरी दुनिया जानती है। भारत के बालाकोट के जवाब में पाकिस्‍तान ने जो हिमाकत एफ-16 को भारत में भेजकर की है वह अब उसके गले की फांस बन चुकी है। अमेरिका ने भारतीय रिपोर्ट्स का हवाला लेते हुए इस बाबत पाकिस्‍तान से जवाब मांगा है। आपको बता दें कि अमेरिका ने पाकिस्‍तान को 80 के दशक में यह लड़ाकू विमान कूछ शर्तों के साथ दिए थे। इसमें एक शर्त यह थी कि इन विमानों का इस्‍तेमाल पाकिस्‍तान किसी पर हमला करने के लिए नहीं कर सकेगा। इसका उपयोग सिर्फ अपने बचाव के लिए या सुरक्षा के लिहाज से किया जा सकता है। इसके अलावा वैश्विक आतंकवाद के खात्‍मे के लिए इन विमानों का उपयोग किया जा सकता है। इन विमानों के उपयोग के लिए पाकिस्‍तान को अमेरिका से इजाजत लेनी होगी। आपको यहां पर ये भी बता दें कि भारत के आरोपों को खारिज करते हुए पाकिस्‍तान ने कहा है कि उसने एफ-16 नहीं बल्कि जेएफ-17 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था। यह विमान चीन और पाकिस्तानन ने मिलकर तैयार किया है। हालांकि अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह इससे जुड़ी सभी रिपोर्ट्स पर ध्यान दे रहा है और इसके इस्तेमाल को लेकर संजीदा है।

No comments:

Post a Comment

Pages