कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-62 मेट्रो ब्लू लाइन का उद्घाटन
(Yesterday Prime Minister Narendra Modi will inaugurate Sector-62 Metro Blue Line from Noida City Center)नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-62 मेट्रो ब्लू लाइन विस्तार का उद्घाटन 8 मार्च यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में करेंगे.
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर तक ब्लू लाइन मेट्रो का संचालन हो रहा है. इसके बाद नोएडा के सेक्टर-62 इलेक्ट्रानिक सिटी स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी.
सेक्टर-62 इलेक्ट्रानिक सिटी स्टेशन पर शाम साढ़े चार बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह रहेंगे. यहां पर सीधा प्रसारण करने के लिए स्क्रीन लगाई जाएगी. डीएम बीएन सिंह ने दी. सिटी सेंटर तक सभी 6 स्टेशनों को फूलों से सजाया जाएगा. गाजियाबाद में प्रधानमंत्री के हाथों इस लाइन का उद्घाटन होते ही सेक्टर-62 इलेक्ट्रानिक सिटी स्टेशन से मेट्रो का शुभारंभ हो जाएगा.
No comments:
Post a Comment