क्या केन विलियमसन छीन लेंगे विराट कोहली से नंबर 1 का ताज.
(Will Kane Williamson snatch away from Virat Kohli)न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन विराट कोहली के काफी करीब पहुंच गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन जारी रखने पर वह भारतीय कप्तान को शीर्ष स्थान से हटा सकते हैं. कोहली अभी टेस्ट के अलावा वनडे में भी नंबर एक बल्लेबाज हैं. 28 साल के विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ हेमिल्टन में खेले गये पहले टेस्ट मैच में नाबाद 200 रन बनाए थे, जिससे उन्हें 18 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ. विलियमसन के अब 915 अंक हो गए और वह कोहली (922 अंक) से केवल सात अंक पीछे रह गए हैं. विलियमसन को अभी दो मैच खेलने हैं और उनके पास कोहली से आगे निकलने का मौका है.
टेस्ट रैंकिंग: टॉप-5 बल्लेबाजों की रेटिंग:-
- विराट कोहली (भारत) : 922
- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड): 915
- चेतेश्वर पुजारा (भारत): 881
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया): 857
- जो रूट (इंग्लैंड): 763
No comments:
Post a Comment