गोवास्कर के नाम से क्यों जाने जाते थे TKSS सुनील गावस्कर - Find Any Thing

RECENT

Sunday, March 10, 2019

गोवास्कर के नाम से क्यों जाने जाते थे TKSS सुनील गावस्कर

गोवास्कर के नाम से क्यों जाने जाते थे TKSS सुनील गावस्कर 

Why were known as 'Govaskar' TKSS Sunil Gavaskar


द कपिल शर्मा शो के सेट पर कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ, अंदीप पाटिल, दिलीप वेंगास्कर, कृष्णमाचारी श्रीकांत, रॉजर बिन्नी, कीर्ति आजाद, मदन लाल, सय्यद कृमाणि, बलविंदर संधू और यशपाल शर्मा ने जमकर मस्ती की 
द कपिल शर्मा शो के इस शनिवार के एपिसोड में 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम पहुंची. कपिल देव,   मोहिंदर अमरनाथ, अंदीप पाटिल, दिलीप वेंगास्कर, कृष्णमाचारी श्रीकांत, रॉजर बिन्नी, कीर्ति आजाद,   मदन लाल, सय्यद कृमाणि, बलविंदर संधू और यशपाल शर्मा ने शो पर जमकर मस्ती मजाक किया.   सभी खिलाड़ी कभी एक दूसरे की टांग खींचते तो कभी एक दूसरे के सीक्रेट्स बताते दिखे.
क्रिकेटर सुनील गावस्कर शो पर नहीं पहुंच सके तो वह स्काइप कॉल के माध्यम से मंच पर मौजूद सभी खिलाड़ियों और कपिल शर्मा से मिले. वह गोवा से सभी को वीडियो कॉल कर रहे थे. बातचीत के दौरान सुनील की लाइफ का भी एक सीक्रेट सबके सामने आया. उन्होंने बताया कि शुरू में कुछ लोग उन्हें 'गोवास्कर' बुलाया करते थे. ऐसा उनके गोवा को लेकर लगाव के चलते

No comments:

Post a Comment

Pages