वोटर साढ़े तीन साल से तैयार बैठे हैं और कांग्रेस नेता बोली विदाई पर्व का आज आखिरी दिन है - Find Any Thing

RECENT

Sunday, March 10, 2019

वोटर साढ़े तीन साल से तैयार बैठे हैं और कांग्रेस नेता बोली विदाई पर्व का आज आखिरी दिन है

वोटर साढ़े तीन साल से तैयार बैठे हैं और कांग्रेस नेता बोली विदाई पर्व का आज आखिर दिन है 

Voter is ready for three and a half years, Congress leader bid farewell festival is the last day

चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि विदाई पर्व का आज आखिरी दिचुनाव तिथियों की घोषणा से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है.खास बातेंतारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस ने बीजेपी को घेरकहा- वोटर साढ़े तीन सालों से तैयार बैठे हैं किसान और युवा इस दिन का इंतजार कर रहे थे|
कांग्रेस ने नीरव मोदी के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा  पवन खेड़ा ने कहा कि जिन देशों के साथ प्रत्यर्पण संधि नहीं है  उनके साथ मोदी सरकार प्रत्यर्पण का प्रयास कर रही है. जबकि जिन देशों के साथ सन्धि है| उनके साथ प्रयास नहीं किया जा रहा उन्होंने आरोप लगाया कि नीरव और मेहुल को बचाया जा रहा है सरेआम कंपनी रजिस्टर्ड हो रही है उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि क्या दुबई से मिलोनी कंपनी पर एक्शन की मांग सरकार ने की जो, दावा करती है कि दुबई सरकार से बेहतर रिश्ते हैं. राहुल गांधी बोले- अगर हम नीरव मोदी को पकड़े तो उसके सारे पैसे गरीबों में बांट देंगे|
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही अरबों रुपये की बैंक जालसाजी के आरोपी नीरव मोदी के लंदन में रहने और वहां की सड़कों पर सरेआम घूमने से जुड़ी खबर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीरव में समानता का आरोप लगाया तथा दावा किया कि एक दिन दोनों को न्याय का सामना करना पड़ेगा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा 'लंदन में भगोड़े नीरव मोदी का वीडियो उसके और उसके भाई प्रधानमंत्री मोदी के बीच की विचित्र समानता को दिखाता है. दोनों ने भारत को लूटा और दोनों को मोदी कहा जाता है|

No comments:

Post a Comment

Pages